शिवकृपा हाइस्कूल की रसिका अंबोरे ने हासिल किया प्रथम क्रमांक
माता- पिता की मेहनत को किया फलित
अमरावती/दि.18- कक्षा दसवीं की परीक्षा में छात्राओं ने ही बाजी मारकर रिजल्ट की परंपरा कायम रखी है. स्थानीय जलाराम नगर स्थित शिवकृपा हाइस्कूल की छात्रा रसिका निलेश अंभोरे ने संपूर्ण स्कूल से कक्षा 10 वीं में 91.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है. वहीं अपने माता-पिता की मेहनत को फलित करने की जानकारी दी है. रसिका के पिता वाठोडा शुक्लेश्वर गांव से अमरावती में आकर अपने बच्चियों को उच्च शिक्षित व उच्च शिक्षा मिले, इसके लिए दिन-रात मेहनत कर लड़कियों को शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं. रसिका के माता-पिता अमरावती व भातकुली में वाईंडर का काम करते हैं. रसिका भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है. वह अपना आदर्श भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को मानती है.
रसिका ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के मुख्याध्यापक प्रदीप नानोटे, शिक्षक सुनील कापसे व अन्य शिक्षक, शिक्षिका योगिता शिरभाते, अर्चना टापरे, प्रवीण बैतुले तथा माता-पिता को दिया है. उसकी इस सफलता पर स्कूल की ओर से शुभकामनाएं दी गई.