अमरावती

महिला को छेडने वाला आरोपी शिवलाल गिरफ्तार

वैरागड जंगल की घटना

* पुलिस की सतर्कता से तनाव की स्थिति टली
धारणी/ दि.15 – वैरागड गांव के जंगल में आदिवासी महिला को अकेली देखकर आरोपी शिवलाल साबुलाल सावलकर ने महिला के साथ अश्लिल छेडखानी की. इस घटना से पूरे गांव में खलबली मच गई. धारणी पुलिस ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे गांव में होने वाली संभावीत तनाव की स्थिति टल गई.
धारणी से 35 किलोमीटर दूरी पर वेैरागड के शिवलाल ने समीपस्थ जंगल में लकडी फाटे जमा करने वाली एक 38 वर्षीय महिला को छेडते हुए अश्लिल हरकत की. इस मामले में धारणी पुलिस थाने में 22 अप्रैल को शिकायत देने पर मामला उजागर हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत अपराध दर्ज किया और पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राठोड, हेडकाँस्टेबल चंद्रशेखर पाठक, अमोल भेंडे, कास्देकर ने कार्रवाई करते हुए आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार किया, जिससे तनाव की स्थिति टल गई. इस

Back to top button