अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राचीन मिलकेश्वर मंदिर में शिवलिंग मुकुट स्थापना कल

आठवडी बाजार से निकलेगी शोभायात्रा

दर्यापुर/दि.30-श्री हनुमान व्यायाम क्रीडा मंडल बनोसा द्वारा संचालित महाकाल कावड बनोसा की ओर से 20 किलो पीतल का शिवलिंग मुकुट स्थापना कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 31 अगस्त को शाम 6 बजे आयोजित किया है. बनोसा गौरक्षण चौक शहर के मध्यस्थल तथा चंद्रभागा नदी के किनारे मिलकेश्वर मंदिर में मुकुट स्थापना करने का मंडल ने सुनिश्चित किया है. पिछले वर्ष लक्षेश्वर संस्थान लखपुरी में 1 किलो चांदी का मुकुट दिया गया था. इस साल 20 किलो पीतल धातू का मुकुट गौरक्षण चौक स्थित प्राचीन मिलकेश्वर मंदिर में स्थापित किया जाएगा. शिवलिंग मुकुट की शोभायात्रा निकाली जाएगी. आठवडी बाजार से मिलकेश्वर प्राचीन मंदिर तक शोभायात्रा निकालने के बाद मंदिर में स्थापना की जाएगी. मंडल के सभी पदाधिकारी एवं शिवभक्तों ने इस कार्यक्रम में सहभागी होेने का आह्वान किया गया है. मुकुट भेंट देने हेतु मिथिलेश ढोके, प्रफुल ढोके, प्रणव प्रभाकर तराल, शुभम गुजर, विशाल सूर्यवंशी, अभिजीत गावंडे, आशिष बिजवे, सुजल बर्दिया, विवेक गावंडे, व मंडल के अध्यक्ष ओमकार कट्यारमल, गुरुवर्य व्यवस्थापक गोविंद धुराटे, उपाध्यक्ष गजानन शंखे, सचिव प्रा. संजय पवार, व महाकाल कावड मंडल के संयोजक रोहित गोविंद धुराटे, सचिन उर्फ पप्पू बुंदेले. दिनेश धुराटे, महाकाल मंडल व व्यायाम शाला के सभी सदस्यों ने सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button