पं.प्रदीप मिश्रा की वाणी में फरवरी में शिवमहापुराण कथा
बुर्हानपुर में आयोजन, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने दी जानकारी
बुर्हानपुर दि. १६ – अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर) का आगामी २ से ९ फरवरी तक बुरहानपुर जिले में आगमन हो रहा है. इस दौरान उनके द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा. इसके लिए बुरहानपुर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस (दीदी) ने जिले की जनता, संत, महात्माओं, महिला वर्ग एवं अध्यात्म में रूचि रखने वाले गुणीजनों की ईच्छानुसार आयोजित होने जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले के शिव भक्तों और कार्यकर्ताओं की वृहद बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में सभी शिव भक्तों को उपस्थित रहने का अर्चना चिटनिस ने विशेष आग्रह किया है. इस बैठक में शिव महापुराण के विशाल आयोजन हेतु रूपरेखा तैयार की जाएगी. ज्ञात हो कि वर्ष २०२४ तक पंडित प्रदीप जी मिश्रा की तारीखें आरक्षित थी. किन्तु बुरहानपुर जिला क्षेत्र की जनता की ओर से किए जा रहे कथा आयोजन के विशेष आग्रह के कारण अर्चना चिटनिस के अथक प्रयासों से शिव महापुराण का आयोजन २ फरवरी से बुरहानपुर में होना संभव हो पाया है. इसे भगवान महादेव, शिव जी की असीम कृपा ही कह सकते है.
* अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
पंडित प्रदीप जी मिश्रा भारत देश के अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक व भजनकार हैं. उनका निवास स्थान सीहोर है. वह अपने भजन, प्रवचन के माध्यम से लोगों को धर्म के सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. उनके प्रवचन में काफी गहरे और अनमोल शब्द होते है. इन्हीं शब्दों का प्रभाव व प्रेरणा से श्रोता शिव भक्ति और आस्था में डूब जाते है. इनकी कथा का श्रवण करते हुए श्रोताओं को अपने सफल जीवन पद्धति के लिए सरल उपायों को अपनाने का मंत्र मिल जाता है. पंडितजी की अमृत वाणी में श्रीराम कथा एवं शिव पुराण कथा सुनकर भक्तजन भावविभोर हो जाते है.
विशाल पंडाल एवं अन्य व्यवस्थाएं
कथावाचक श्री मिश्रा फरवरी माह में ७ दिनों तक शिव महापुराण की महत्ता को बताएंगे. कथा के लिए विशाल पंडाल एवं अन्य व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है. कथा में हजारों भक्तोंं के प्रतिदिन आने की संभावना जताई जा रही है. यातायात की व्यवस्था न बिगड़े, जिसे देखते हुए प्रशासन पूर्व की तैयारी कर रहा है.