अमरावती

हनुमान गढी में शिवमहापुराण कथा का आयोजन

युवा स्वाभिमान कार्यालय में राणा की उपस्थिति में हुई बैठक

* मान्यवरों का समावेश, अनेक आए आगे
अमरावती/दि.26– देश के प्रसिद्ध शिवपुराण कथा मर्मज्ञ पं.पू. प्रदीप मिश्रा की आगामी दिसंबर माह में हनुमान चेरिटेबल ट्रस्ट व्दारा आयोजित कथा के संदर्भ में युवा स्वाभिमान कार्यालय में सुनील राणा की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में सर्वश्री कमलकिशोर मालानी, लीलाधर मोर, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक जाजू, मनोहर भोपले, राहुल साहू, घनश्याम वर्मा, सूरज डोंगरे, शुभम राउत, सागर लोखंडे, अजय मोरया, वीरेंद्र उपाध्याय, अजय जयस्वाल, गोविंद गांधी, संतोष साहू, पंकज शर्मा, नितिन अनासाने, नीलेश उभाड, आशीष गावंडे, हर्षल रेवणे, प्रकाश साबले, विनोद गुहे, सुधीर लवणकर आदि उपस्थित थे.

कथा का बडे प्रमाण पर आयोजन हो रहा है. 15 दिसंबर को 1 लाख महिलाओं के साथ भव्य-दिव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है. बुधवार को संपन्न सभा में तय किया गया कि आयोजन के संदर्भ में विविध धार्मिक, सामाजिक, व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष, सचिव और मान्यवरों की विशेष बैठक 5 नवंबर को दोपहर 1 बजे सांस्कृतिक भवन मेें रखी जाए. संगठनों के पदाधिकारियों को निमंत्रण भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button