अमरावती

श्रावण मास निमित्त शिवपुराण 29 से

श्री अंबादेवी संस्थान का उपक्रम

अमरावती/दि.27- श्री अंबादेवी मंदिर में चातुर्मास निमित्त विविध धार्मिक कार्यक्रमों की रेलचेल रहती है. इस बार श्रावण मास निमित्त शिवपुराण निरुपण व प्रवचनमाला का आयोजन शुक्रवार 29 जुलाई से किया जा रहा है. सुप्रसिद्ध कीर्तनकार व प्रवचनकार ह.भ.प. रामनाथबुवा अय्यर (पुणे) की सुमधुर वाणी से इस प्रवचनमाला को सुनने का अवसर शहर के भाविकों को प्राप्त होगा. इस संगीतमय प्रवचन में उन्हें हार्मोनियम पर अतुल भातकुलकर व तबले पर श्रीधर वंनालकर साथ देंगे.
प्रवचनमाला 29 जुलाई से 8 अगस्त तक हर रोज दोपहर 4.30 बजे श्री अंबादेवी संस्थान के कीर्तन हॉल में होगी. कार्यक्रम का लाभ भाविक भक्तों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर लेने की विनती संस्था के विश्वस्त मंडल द्वारा की गई है.

Back to top button