अमरावती

संगाबा विद्यापीठ में मनाया शिवराज्याभिषेक दिन

इतिहास विभाग का आयोजन

अमरावती/ दि.7-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में इतिहास विभाग व्दारा छत्रपती शिवाजी महाराज का शिवराज्याभिषेक दिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहास विभाग के सन्वयक डॉ. यू.के. राउत ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर डॉ. नरेंद्र वानखडे, डॉ. पी.डी. टिपरे उपस्थित थे. इस अवसर पर डॅा. नरेंद्र वानखडे ने कहा कि, छत्रपती शिवाजी महाराज का राज्य जनता का राज्य था. बहुजन समाज की अठरापगड जातियों को, अलुतेदार, बलुतेदार को साथ में लेकर छत्रपती शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना की थी. स्वराज्य को मजबूती देने व प्रतिष्ठा के लिए 6 जून 1674 को छत्रपती शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक किया गया था.
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. यू.के. राउत ने शिवराज्याभिषेक दिन पर छत्रपती शिवाजी महाराज के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि, शिवाजी महाराज के कार्य प्रेरणादायी थे. कार्यक्रम की शुुरुआत छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन व दिप प्रज्वलन से की गई. इस अवसर पर आदेश ढोके, आंचल वाघमारे, अश्विनी कारवाडिया आदि छात्र-छात्राओं ने शिवराज्यभिषेक दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रगट किए. कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेंद्र वानखडे ने किया व आभार डॉ. पी.डी. टिपरे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. डी.के. मुटकुरे, अक्षय रोजातकार, शरद खंडारे, धीरज पोहेकर, वैष्णवी मडघे ने अथक प्रयास किए. इस अवसर पर बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button