
मोर्शी/प्रतिनिधि दि.७ – तहसील अंतर्गत आनेवाले दापोरी ग्रामपंचायत में छत्रपति शिवाजी महाराज राज्याभिषेक दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भगवा ध्वज फहराकर शिवशक राजदंड स्वराज्य गुढी साकार कर छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन किया गया. इस समय राष्ट्रवादी कांगे्रस के तहसील उपाध्यक्ष तथा ग्राप सदस्य रुपेश वालके ने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज ने सभी मावलों को एकट्ठा कर स्वराज्य की लडाई लडी थी और अनेक किलों को अपने कब्जे किया था.
इस शुभदिन पर छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना की थी. रविवार को सुबह ग्रामपंचायत कार्यालय में सभी पदाधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिती में छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन किया गया. शासन द्बारा दिए गए सभी आवश्यक नियमों का पालन कर दापोरी ग्राप द्बारा शिवराज्याभिषेक दिन मनाया गया.
इस अवसर पर ग्राप सरंपचा संगीता ठाकरे, उपसरपंच प्रभाकर तायवाडे, ग्राप सदस्य रुपेश वालके, ग्राप सदस्या शालिनी अंधारे, वर्षा बिले, सचिन उमाले, ग्राप सचिव राजकुमार कोंडे, तंडामुक्ति समिति अध्यक्ष नरेंद्र गोहाड, केंद्र प्रमुख गजानन चौधरी, श्रीराव सर, पांडुरंग अंधारे, राजेश तलतीत, विकास वालके, गोविंद अढाउ, अमरदीप तायडे उपस्थित थे.