अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवराज्यम् संघटना ने शिवजयंती निमित्त निकाली भव्य बाईक रैली

रैली के दौरान शिवाजी महाराज का जयघोष किया गया

अमरावती /दि.19– देश के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवराज्यम् संगठना की तरफ से भव्य बाईक रैली का आयोजन किया गया था. पिछले 10 साल से शहर में यह बाईक रैली निकाली जा रही है.
शिवराज्यम् संगठना के मार्गदर्शक निखिल सगणे व संस्थापक अध्यक्ष संकेत कुलट की उपस्थिति में इस वर्ष भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई. सुबह 9.30 बजे बाईक रैली की शुरुआत राठी नगर चौक के केचे कॉम्प्लेस से हुई. यह रैली पंचवटी चौक-वेलकम पॉइंट पॉवर हाऊस से आरटीओ कार्यालया के पास स्थित राजमाता मां जिजाऊ के स्मारक के पास पहुंची. वहां रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने अभिवादन किया. पश्चात यह बाईक रैली बियाणी चौक, जिलाधिकारी कार्यालय, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक (इर्विन चौक), जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, रेल्वे पूल मार्ग से हमालपुरा, रुख्मिणी नगर, काँग्रेस नगर रोड, सुंदरलाल चौक, पुलिस आयुक्त कार्यालय से शिवटेकडी (मालटेकडी) पहुंचकर समाप्त हुई. शिवटेकडी पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण कर मानवंदना दी गई. इस बाईक रैली में सैकडों वाहनों पर कार्यकर्ता सवार थे.

Back to top button