अमरावतीमहाराष्ट्र

आरएसएस नेता भैयाजी जोशी के वक्तव्य पर शिवसेना उबाठा आक्रामक

महाराष्ट्र में मराठी बोलना और सिखना जरुरी नहीं

* देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग
* शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर के नेतृत्व में कोतवाली के थानेदार को सौंपा गया ज्ञापन
अमरावती /दि.7– आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने महाराष्ट्र में मुंबई में रहते हुए मराठी बोलना और सिखना जरुरी नहीं है, ऐसा वक्तव्य किया है. इस वक्तव्य से संतप्त हुए शिवसेना उबाठा के शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली के थानेदार को ज्ञापन सौंपकर आरएसएस नेता पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने महाराष्ट्र में रहते मराठी बोलना और सिखना जरुरी नहीं है, ऐसा वक्तव्य किया है. एक सुसंस्कृत पार्टी के नेता द्वारा ऐसा वक्तव्य करना यह सामाजिक दृष्टि से उचित नहीं है. इस कारण समाज में अथवा जाति में तनाव निर्माण होगा, ऐसा वक्तव्य कर शासन की तरफ से लाभदायक पद लेने का मार्ग दिखाई देता है. अथवा महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को तोडने का प्रयास है. ऐसी विकृत प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए भैयाजी जोशी पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने का अनुरोध शिवसेना उबाठा के शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर ने किया है. ज्ञापन सौंपने वालों में महिला आघाडी महानगर प्रमुख लक्ष्मीताई शर्मा, उपशहर प्रमुख पंजाबराव तायवाडे, विजय ठाकरे, संजय तुले, मनीष रामावत, रुपेश अलेकर, संदीप मानेकर, गोविंदा दायमा, श्रीकांत शर्मा, पिंटू अनासाने, प्रमोद वानखडे, रमेश गुरुमाले, युगल दवे, बबलू खान, कमलेश गुप्ता, आनंद राठी, लालाजी, विजु ठाकरे आदि का समावेश है.

Back to top button