अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवसेना जिला प्रमुख पडोले ने उठाया पर्चा

तिवसा विधानसभा

अमरावती / दि. 25- तिवसा विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना जिला प्रमुख अरूण पडोले ने आज शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त में नामांकन पत्र उठाया. उनके साथ इस समय शिवसेना के बडे पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. अरूण पडोले मंगलवार 29 अक्तूबर को महायुति की तरफ से लाव लश्कर के साथ बडे तामझाम से नामांकन दाखिल करेंगे.
आज पर्चा उठाते समय पडोले के साथ शिवसेना जिलाध्यक्ष निशांत हरणे, युवासेना जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते, तिवसा तहसील प्रमुख शिवहरी बोकडे सर, चांदुर रेलवे शिवसेना शहर प्रमुख गोलू यादव, गोपी यादव, आकाश चौधरी, कृष्णा वडतकर, सारंग ढोके और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button