अरुण सवाने से शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख ने ली भेंट
रेती तस्कर ने लोहे के पाइप से हमला कर किया था घायल
अमरावती/दि.10 – रेती तस्करी शुरु रहने की शिकायत जिला प्रशासन से की, इसी तरह रेती का ट्रैक्टर पकडवाया इस बात की संदेह पर किसान अरुण सबाने पर लोहे के पाइप से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना बीते सोमवार की शाम 5 बजे धामणगांव तहसील के मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाने के गोकुलसरा परिसर में घटी. इसपर शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख ने अरुण सवाने से मुलाकात कर हाल जाना.
सोमवार को अरुण सवाने रालेगांव से गांव की ओर पैदल आ रहे थे. गोकुलसरा के पास रेती तस्करों ने रास्ते में रोककर शिकायत करने के संदेह पर हमला किया. इस हमले में घायल हुए अरुण सवाने को रिश्तेदारों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसपर शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख ने अस्पताल में अरुण सवाने से मुलाकात ली और उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल पूछा. यह घटना तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई. संबंधितों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की. इस समय परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर शिवसेना तुम्हारे पीछे है, तुम्हें न्याय दिलाया जाएगा, ऐसा आश्वासन दिया. इस समय पूर्व पंचायत सभापति तथा शिवसेना तहसील प्रमुख आशिष धर्माले, चांदूर रेलवे शहर प्रमुख स्वप्नील मानकर, निलेश जामठे, दिलीप ठाकरे, कार्तिक गजभिये, कौस्तुभ खेरडे, आशिफ पठान, गजानन भरडे, विजय जयसिंगपुरे आदि उपस्थित थे.