अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा विस में शिवसेना का विधायक लाएंगे

शिवसेना, युवा सेना व महिला आघाडी के सम्मेलन में किया निर्धार

अमरावती/दि.5– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे के हाथ मजबूत करने के लिए रविवार 4 अगस्त को स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में तिवसा विधानसभा के शिवसेना, युवा सेना व महिला आघाडी के प्रमुख पदाधिकारियों का सम्मेलन हुआ. यह सम्मेलन तिवसा के नवनियुक्त विधानसभा निरीक्षक अमित गित्ते व नवनियुक्त संपर्क प्रमुख गजू वाकोडे की प्रमुख उपस्थिति में हुआ. इस सम्मेलन में शिवसेना के सभी पदाधिकारियों ने निर्धार किया कि, तिवसा विधानसभा में शिवसेना का विधायक चुनकर आएगा. पूरे सभागृह में शिवसेना पक्ष के नारे लगाए गए. यही आवाज विधानसभा में पहुंचनी चाहिये. साथ ही मुख्यमंत्री शिंदे ने घोषित की हुई लोकप्रिय योजना घर-घर में पहुंचाएंगे, ऐसा विश्वास अमित गित्ते ने व्यक्त किया.
अमित गित्ते व गजू वाकोडे का शिवसेना, युवा सेना और महिला आघाडी के पदाधिकारियों द्वारा विशेष सत्कार किया गया. शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले व युवा सेना जिला प्रमुख प्रवीण विधाते ने इस सम्मेलन का आयोजन किया. इस समय युवा सेना पश्चिम विदर्भ निरीक्षक राहुल कराले, शिवसेना सहायक संपर्क प्रमुख दीपक मदणेकर, उपजिला प्रमुख छत्रपति पटके, गुणवंत हरणे, महिला आघाडी जिला संगठिका नमिता तिवारी, रेखा खारोडे, जयश्री कातकिडे, अरुणा इंगोले, युवती सेना जिला अध्यक्ष कोमल बद्रे, मुख्यमंत्री जनकल्याण कक्ष की विजयकर, शिवसेना उपजिला संगठक गोपाल नागे, तह. प्रमुख मंगेश कालमेघ, दीपक खैरकर, अनिल वानखडे, संजय टेकाडे, धर्मेंद्र मेहरे, राजू पर्‍हाड, शिवसेना शहर प्रमुख गोलू यादव, गुड्डू कत्तलवार, मुकेश उसरे, युवा सेना के अक्षय पवार, शुभम परलीकर, शहर प्रमुख सागर खिराले, आकाश खडसे, माँटी गोले, आशीष इंगोले, आयूष देशमुख, चेतन गोगे, अमन गायकी, कुंदन डेंडवाल, अभिजीत राऊत, उप तह. प्रमुख गौतम खंडारे, चेतन वानखडे, अविनाश संखे, राजेश माहोरे, बालासाहब माहोरे, जानराव घटारे, दिलीप घुरडे, मारोती ढोक, गोपी यादव, केतन कलंबे व अन्य शिवसेना पदाधिकारी उपस्थित थे. सम्मेलन का सूत्रसंचालन अक्षय चव्हाण ने किया.

Related Articles

Back to top button