अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे गुट वाली शिवसेना ने बदले अपने समन्वयक

जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में नये समन्वयकों की नियुक्ति

* अमरावती में सुनील केने व बडनेरा में संतोष बद्रे को मिला जिम्मा
अमरावती/दि.14 – विगत दिनों राज्य की सत्ताधारी महायुति द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सभी 288 सीटों हेतु विधानसभा समन्वयकों के नामों की संयुक्त रुप से सूची जारी की गई थी. जिसके तहत किस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा, शिंदे गुट वाली शिवसेना व अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से कौन समन्वयक होगा, इसकी जानकारी संबंधित समन्वयकों के नाम व मोबाइल नंबर के साथ दी गई थी. परंतु शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से नियुक्त किये गये कुछ समन्वयकों की नियुक्ति को लेकर खुद पार्टीजनों द्वारा हैरत जताते हुए उन नियुक्तियों का विरोध किया गया. जिसके उपरान्त अब शिंदे गुट वाली शिवसेना ने राज्य के 6 निर्वाचन क्षेत्रों हेतु विधानसभा समन्वयकों के नामों में फेरबदल करते हुए नये समन्वयकों की नियुक्ति को लेकर सूची घोषित की है. इस सूची में लातूर शहर सहित अमरावती जिले के 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का समावेश है. जहां पर शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र समन्वयकों को बदला गया है.
शिंदे गुट वाली शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल की ओर से दिये गये सुझावों को मान्य करने के उपरान्त पार्टी के मुख्य नेता व राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर पार्टी सचिव संजय मोरे द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक अब शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में संतोष बद्रे, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में सुनील केनी, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में गजानन वाकोडे, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में शैलेश मालवीय तथा अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में प्रीतेश अवघड को विधानसभा क्षेत्र समन्वयक नियुक्त किया गया है. वहीं मराठवाडा के लातूर शहर निर्वाचन क्षेत्र में बलवंत जाधव को पार्टी द्वारा समन्वयक बनाया गया है. पुराने समन्वयकों के स्थान पर नये समन्वयकों की नियुक्ति करने के साथ ही शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा इन नियुक्तियों की जानकारी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले व अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे को भी पत्र जारी करते हुए दी गई है.

Related Articles

Back to top button