अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवसेना की ओर से मृतकों को श्रृद्धांजलि अर्पित

पहलगाम घटना की कड़ी निंदा

दर्यापुर/दि.25-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने किए हमले में कई निर्दोष नागरिक मारे गए हैं तथा इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना की दर्यापुर में जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबत के नेतृत्व में शिवसेना द्वारा सार्वजनिक रूप से निंदा की गई. मांग की गई कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को न्याय दिलाया जाए. इस समय मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देने के लिए रवींद्र गणोरकर, राजेंद्र गाइगोले, रवि पवार, तुषार चौधरी, अतुल सागाने, मनोज गावणे, छाया निचल, गणेश गावंडे, अशोक रेखा, सचिन कोरडे, नागेश कांबे, अशोक रेखा, गणेश धुराटे, विनयगावंडे, नीरज नागे, सौरभ वैजादे, महेश वाडे, सागर गेठे, राम गावंडे, हेमंत उमाले, अभिजीत प्रांजले, गौरव सागने, राहुल भुबर, निशांत वानखड़े, विठ्ठल अरवट, गोकुल चांदूरकर, विनोद गेठे, आठवले, विनय गावंडे, शिवा राउत, पवन राऊत, शरद अरबट आदि उपस्थित थे.

Back to top button