अमरावती

शिवसेना ने किया इंधन दरवृध्दि का निषेध

सुनील खराटे ने कहा, मोदी सरकार विश्वासघातकी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – देश में पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू चुकी है. सर्वसामान्य जनता की महंगाई ने कमर मोडी है. केंद्र की मोदी सरकार का तेल कंपनियों पर अंकुश न रहने से हर रोज इंधन दरवृध्दि की जा रही है. अमरावती जिला शिवसेना की ओर से इस इंधन दरवृध्दि का निषेध कर मोदी सरकार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने निदर्शन किये गए.
शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में शिवसैनिक व पदाधिकारियों ने सर्वसामान्य जनता की आर्थिक कमर मोडने वाले पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर दरवृध्दि का निषेध कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई कम कर इंधन दरवृध्दि पर अंकुश रखने का आश्वासन दिया था. किंतु हर रोज दरवृध्दि कर मोदी सरकार ने देश की जनता का विश्वासघात किया है. उनकी घोषणा केवल चुनावी जुमला रहने की आलोचना शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने की है. मोदी सरकार ने इंधन दरवृध्दि नियंत्रण में लाकर देश की सर्वसामान्य जनता को राहत देनी चाहिए, इस तरह की मांग करते हुए इंधन दरवृध्दि शुरु ही रही तो आगामी चुनाव में जनता मोदी सरकार को उनकी जगह दिखायेगी, ऐसा सुनील खराटे ने कहा. इस आंदोलन में शिवसैनिक व पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button