अमरावती/दि.4– शिवसेना की महानगर इकाई द्बारा बढती महंगाई के खिलाफ चूले पर पकाई चाय पर चर्चा आंदोलन किया गया. आंदोलन में शिवसैनिकों ने केंद्र सरकार के नेताओं के मुखौटे धारन कर बढती महंगाई का निषेध किया. लगातार जारी इंधन व गैस के दरों में वृद्धि के कारण महंगाई में तडका लगा है. जिसका निषेध कर शिवसेना ने बढते महंगाई पर नकेल कसने की मांग केंद्र सरकार से की.
राजकमल चौराहे पर भारी संख्या में एकत्रित हुए शिवसैनिकों ने महंगाई के खिलाफ राजकमल चौराहें पर चूल्हा सजाकर चाय पकाई व केंद्र सरकार पर महंगाई को बढावा देने का आरोप लगाया. आंदोलन में शिवसेना के सुनिल खराटे, दिनेश बूब, दिलीप काकडे, राजेंद्र व्यवहारे, आशिष धर्माले, प्रमोद देशमुख, भूषण भिसे, वैभव हरणे, बालासाहब विघेपाटील, भारत चौधरी, गजानन काले, अरुण शेटके, आशिष ठाकरे, प्रशांत बाजड, बाला तिवारी, बालू ठाकरे, अमोल कंकारे, विष्णुपंत तिरमारे, दिलीप देवतले, राजु राउत, सुनिल थोरवे, कैलास अवघड, अशोक इसल, वर्षा भोयर, सारिका जयस्वाल, रामकुमार हरवानी, धीरज सातपुते, सारंग पुरी, शंकर वानखडे, गजानन गोमाडे, विनोद खडसे, प्रकाश टेटू, मनोज अग्रवाल, राहुल पावसे, दिपक पगारे, ज्योति अवघड सहित असंख्य शिवसैनिक शामिल थे.