शिवसेना धमकी मनपा, आयुक्त को निवेदन

सभी हुए समस्याओं को लेकर एक्टीव

* अतिक्रमण की खासकर शिकायत
* शहर में जगह- जगह सडक किनारे ठेेले
अमरावती / दि. 27– शिवसेना शिंदे गट के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में आज दोपहर मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे से भेंट कर उन्हें सभी समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया गया. विशेषकर शहर में पंचवटी चौक से लेकर राजापेठ तक और अन्य अनेक भागों में सडक किनारे मैकेनिक के ठेले लगाकर किया गया अतिक्रमण तत्काल हटाने की मांग शिवसेना ने मनपा आयुक्त से इस समय की.
महानगर प्रमुख बद्रे के साथ उपजिला प्रमुख सुनील केने, शहर प्रमुख अजय महल्ले, उपशहर प्रमुख नीतेश शर्मा, सुनील पाटिल, शहर संगठक प्रमख पंकज मुडे, बडनेरा उपशहर प्रमुख मधुकर शिंदे, सुरेश चव्हाण, सोनाली देशमुख, रेखा खारोडे, शारदा पेंदाम, संगीता मडावी, बडनेरा शहर प्रमुख मुकेश उसरे, उपशहर प्रमुख राजेंद्र देवडा, अमन मडावी, नेमाने, राजेश बोके और सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
निवेदन में शिवसेना ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि राजकमल चौक उडानपुल के नीचे और नेहरू मैदान पर घुमंतू लोगों ने कब्जा कर रखा है. उन्हें हटाया जाए. पंचवटी चौक, पॉवर हाउस, एसटी डेपो परिसर और अन्य भागों में वाहन धारकों ने अतिक्रमण किया है. फोरव्हीलर्स में खुले आम संवारियां भर रहे हैं. ऑटो रिक्शा मनमाने ढंग से खडे किए जाते हैं. ऐसे ही शहर मे अनेक प्रमुख मार्गो के किनारे अतिक्रमण कर टूव्हीलर के मरम्मत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. उन्हों हटाकर सडक मुक्त करने की मांग की गई.
महानगर प्रमुख बद्रे ने मनपा शालाओं के अध्यापकों के लिए मनपा द्बारा नहीं दिए जाने का भी मुद्दा उपस्थित किया. उन्होंने विस्तृत निवेदन में नालियों, नालों की सफाई करने और डिश कनेक्शन के वायर यहां वहां लटके होने का मुद्दा उठाया. शिवसेना ने मनपा को 8 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

 

Back to top button