शिवसेना उबाठा का किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पर हल्लाबोल
सोयाबीन का चुकारा अब तक नहीं

* ब्याज के साथ करें चुकारा, जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि.19– किसानों को मार्च तक सोयाबीन का चुकारा न मिलने से अमरावती तहसील खरीदी-बिक्री अमरावती संस्था की तरफ से रकम वसूल कर किसानों को ब्याज सहित चुकारा करने की मांग शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में मंगलवार 18 मार्च को जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में की गई है.
सत्र 2024-25 के गारंटी भाव से सोयाबीन खरीदी में अनियमितता के कारण किसानों के चुकारे में देरी होने से किसान दुविधा में आ गये है. शासकीय अधिकतम आधारभूत गारंटी भाव के मुताबिक नाफेड के जरिए खरीदी शुरु थी. यह खरीदी अमरावती खरीदी-बिक्री संस्था ने विदर्भ को-ऑप. मार्केटींग फेडरेशन के सब एजेंट के रुप में की थी. 6 फरवरी 2025 तक खरीदी किये सोयाबीन का माल वखार महामंडल के गोदाम में जमा करने के लिए भेजा गया, तब उसे ठुकराने की जानकारी है, ऐसा ज्ञापन में कहा गया है. केंद्र पर खरीदी किये माल में से 10422.66 क्विंटल सोयाबीन अभी भी वखार महामंडल के गोदाम में जमा होना बाकी है. नियम के मुताबिक एफएक्यू प्रति का माल खरीदी कर उसे नियोजित गोदाम में जमा करने की जिम्मेदारी सब एजेंट संस्था की है. सोयाबीन का खरीदी किया माल अब तक गोदाम में जमा न होने से इस सोयाबीन की तथा संबंधित किसानों के पेमेंट की संपूर्ण जिम्मेदारी अमरावती तहसील खरीदी-बिक्री संस्था की है. किसानों को अब तक सोयाबीन का चुकारा नहीं मिला है. किसानों को मार्च में सोयाबीन का चुकारा न मिलने से और उनके द्वारा 31 मार्च 2025 तक कृषि कर्ज बैंक के पास अदा नहीं किया गया, तो किसान कर्ज बकाया होेंगे और उन्हें बेवजह ब्याज अदा करना पडेगा. किसानों को सोयाबीन का चुकारा न मिला तो उनके कृषि कर्ज पर लगने वाला ब्याज अमरावती तहसील खरीदी-बिक्री संस्था से वसूल कर किसानों को ब्याज सहित चुकारा करने की मांग ज्ञापन में की गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख पराग गुडधे, राजेश बंड, भैयासाहब निर्मल, नितिन हटवार, रामदास बैलमारे, विनय तुडे, सौरभ देशमुख, डॉ. नरेंद्र निर्मल, प्रमोद वाघ, सतीश धोटे, पंडित ठाकरे, सुरेश गिरी, रुपेश निचत, मनोज मोरे, संजय फुले, मयूर गव्हाने, शंकर आवारे, नीलेश पारडे, रणजीत जगताप सहित सैकडों शिवसैनिक व किसानों का समावेश था.
* अन्यथा खरीदी-बिक्री कार्यालय में होगी तोडफोड
तीन दिन में किसानों के खाते में पैसे जमा नहीं हुए और किसानों को आर्थिक परेशानी में लाने वालों पर मामले दर्ज नहीं हुए, तो शिवसेना उबाठा तीन दिन के बाद खरीदी-बिक्री कार्यालय की तोडफोड करेगा.
– पराग गुडधे,
शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख.