अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवसेना उबाठा गुट ने मनाई शिव जयंती

धारणी/दि.18-शिवसेना उबाठा गुट व्दारा कल छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती तिथी के अनुसार शिवसेना उबाठा उप तहसिल प्रमुख राजु उर्फ शैलेन्द्र मालवीय के मार्गदर्शन में मानाई गई सर्व प्रथम छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पुजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई उसके पश्चात भूतेश्वर महादेव मंदिर सेें निकाली बाइक रैली बस स्थानक से शुरु हुई.
यह रैली राम मंदिर चौक, पुलिस चौक, गजानन महाराज मंदिर से भ्रमण करते हुए भुतेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. रैली में दयाराम सोनी मेलघाट संघटक, तालुका प्रमुख राजू राठोड, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील चौथमल, शहर प्रमुख दिनेश धनेवर, अनिल मालवीय वरिष्ठ नेता, श्रीराम मालवीय वरिष्ठ नेता, राजकुमार मोहोड, घनश्याम राठोड, अशोक वसु, अजय राठोड, रतिलाल पटोरकर, जयशंकर गुप्ता, अस्सू शेख, अमीन शेख, आकाश राठौड़, अर्पण मालवीय, प्रतीक मालवीय शामिल हुए. इस अवसर पर शिव खिचडी का वितरण किया गया.

Back to top button