अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवसेना उबाठा पश्चिम क्षेत्र व्दारा किया पौधारोपण व अन्न वितरण

विविध कार्यक्रम से मनाया शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे का जन्मदिन

अमरावती/दि.30– शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर शिवसेना ऊबाठा अमरावती पश्चिम क्षेत्र द्वारा जमील कॉलोनी परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां परिसर के नागरिक और शिवसेना उबाठा के उपजिला प्रमुख याह्या खान पठाण, डॉ. जुबेर अहमद, हाजी समीउल्ला खान, जावेद भाई, दिलबर शाह तथा परिसर के स्थानिक नागरिक पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे. इसी तरह वलगांव स्थित संत गाडगे महाराज वृद्धाश्रम मे यहां रहने वाले बेसहारा बुजुर्गो को नास्ता व मिठाई का वितरित कर सामाजिक उपक्रम किया गया. इस अवसर पर शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे के जिलाप्रमुख सुनील खराटे, उपजिलाप्रमुख याह्याखान पठाण, विकास शेलके, हाजी समीउल्ला खान, डॉ. जुबेर अहमद, दिलबर शाह, विधाते मैडम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button