27 को शिवसेना उबाठा की भव्य संकल्प दुपहिया रैली
पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस पर आयोजन
* रैली के साथ ही बडनेरा से विधानसभा चुनाव का प्रचार होगा शुरु
* शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.22 – आगामी कुछ ही माह के भीतर राज्य विधानसभा के चुनाव होने है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब सभी राजनीतिक दल चुनावी कामकाज में लग गये है. इसी के तहत आगामी शनिवार 27 जुलाई को शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस का औचित्य साधते हुए शिवसेना उबाठा की महानगर शाखा द्वारा बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में संकल्प रैली के तहत भव्य दुपहिया रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसके जरिए एक तरह से आगामी विधानसभा चुनाव हेतु इस रैली के आयोजन से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के प्रचार का शुभारंभ होगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने बताया कि, आगामी 27 जुलाई को सुबह 9 बजे साई नगर स्थित साई मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन होगा. जिसके बाद साई मंदिर से भव्य दुपहिया रैली निकाली जाएगी, जो बियाणी चौक समर्थ हाईस्कूल, राजापेठ चौक, रेल्वे अंडरपास, शंकर नगर, हरिगंगा आइलमिल चौक, फरशी स्टॉप, दस्तूर नगर चौक, एमआईडीसी रोड, गोपाल नगर, डिमार्ट से होते हुए बडनेरा नई बस्ती पहुंचेंगी. जहां पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक व छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले का अभिवादन करते हुए इस रैली का झिरी मंदिर में समापन किया जाएगा. इस जानकारी के साथ ही शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने बताया कि, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस पर बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार जीत का संकल्प लेने के साथ ही अभी से पूरी एकजूटता से काम शुरु किया जाएगा. साथ ही इस संकल्प रैली में अमरावती व बडनेरा शहर के सभी शिवसैनिक भगवा ध्वज, भगवा फेटे व भगवा दुपट्टे धारण कर शामिल होंगे.