
* सैकडों शाखा प्रमुख रहे उपस्थित
दर्यापुर/ दि. 4-स्थानीय कृषि भवन में शिवसेना उबाठा तहसील प्रमुख प्रमोद धानोकार द्बारा शिवसेना उबाठा पार्टी के पदाधिकारियों के संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. विधानसभा चुनाव के पश्चात यह पहला सम्मेलन होने से सम्मेलन में शिवसेना पदाधिकारियों सहित सैकडों शाखा प्रमुखों की उपस्थिति रही. इस सम्मेलन में प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर शिवसेना उपनेता तथा बालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नितिन देशमुख तथा प्रमुख अतिथि के रूप में नवनियुक्त अमरावती जिला प्रमुख पराग गुडधे, विधायक गजानन लवटे उपस्थित थे.
संवाद सम्मेलन में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत आतीशबाजी और जय भवानी, जय शिवाजी के गगनभेदी नारों के साथ किया गया और उसके पश्चात छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा का पूजन कर सम्मेलन की शुरूआत की गई. संवाद सम्मेलन में दर्यापुर तहसील प्रमुख प्रमोद धानोकार व अंजनगांव तहसील प्रमुख कपिल देशमुख, नितिन देशमुख का सत्कार किया. वहीं विधायक गजानन लवटे का सत्कार जिप सर्कल प्रमुुख के हस्ते किया गया तथा सहसंपर्क प्रमुख महिला आघाडी की प्रतिभा बोपशेट्टी का सत्कार दर्यापुर तहसील महिला आघाडी के पदाधिकारियों व जिला प्रमुख पराग गुडधे का सत्कार दर्यापुर तहसील सरपंच संगठना की ओर से एवं महिला आघाडी जिला प्रमुख अलका पारडे का सत्कार शहर महिला आघाडी के द्बारा किया गया.
शिवसेना तहसील प्रमुख प्रमोद धानोकार ने प्रास्ताविक किया तथा संचालन गणेश साखरे ने किया. उसके पश्चात प्रदीप वडतकर, विधानसभा संगठक बबनराव विल्हेकर सहित वरिष्ठ शिवसैनिको ने अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही जिला प्रमुख पराग गुडधे, विधायक गजानन लवटे व उपनेता नितिन देशमुख ने उपस्थित शिवसैनिकों को मार्गदर्शन किया. इस दौरान वरिष्ठ शिवसैनिकों का सत्कार भी किया गया.
सम्मेलन को सफल बनाने तहसील प्रमुख प्रमोद धानोकार, गणेश पाटिल साखरे, नीलेश पारडे, टाकली के सरपंच किशोर टाले, नरसिंगपुर के सरपंच मोहन पाटिल बायस्कर, नाचोना के सरपंच विजय अढाउ, गुणवंत पाटिल ने अथक प्रयास किए. सम्मेलन में उपजिला प्रमुख महेन्द्र दिपटे, महिला आघाडी जिला प्रमुख अलका पारडे, विधानसभा समन्वयक प्रमोद गिरनाले, अमरावती तहसील प्रमुख नितिन हटवार, संजय शेंडे, महिला आघाडी तहसील प्रमुख गीता अढाउ, अमरावती शहर महिला आघाडी प्रमुख लक्ष्मी शर्मा, अर्चना पखाले, अंजनगांव सुर्जी शहर महिला आघाडी प्रमुख वर्षा बोंडे, भातकुली तहसील प्रमुख रामदास बेलमारे, पूर्व जिप उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण तथा सैकडों शाखा प्रमुख व शिवसैनिक उपस्थित थे.