
* सेमाडोह हादसे के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया
हरमकर, खराटे सहित शिवसैनिक डिटेन
अमरावती/दि.15- कैम्प रोड स्थित लोकनिर्माण विभाग के दफ्तर में आज दोपहर 2 बजे हंगामा मचा जब शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर और शिवसैनिक सेमाडोह धारणी में हुई निजी बस दुर्घटना के बाद भी विभाग व्दारा बरती जा रही लापरवाही का जवाब तलब करने पहुंचे. शिवसैनिकों ने वहां मुख्य अभियंता के कक्ष को ताला जड उन्हें भीतर बंद कर दिया. जिससे माहौल गरमा गया. आनन फानन में पुलिस को खबर की गई. पुलिस ने खराटे और हरमकर को डिटेन किया था. खबर है कि पुलिस अधिकारियों से शिवसेना नेताओं की लोनिवि परिसर में हुज्जत हो गई थी.
सदोष मनुष्य वध का केस
सेमाडोह के पास निजी ट्रैवल्स बस के पिछले माह हुए हादसे पर दुख जताते हुए शिवसेना शहर प्रमुख हरमकर ने ठेकेदारों, अधिकारियों और अभियंता की मिली भगत का आरोप कर मनुष्य वध का केस दर्ज करने की मांग की थी. उन्होंने अपनी मांग का निवेदन कलेक्टर सहित लोनिवि को दिया था. इसके लिए पखवाडे भर का अल्टिमेटम शिवसेना ने दिया था. पखवाडा पूर्ण होने पर भी कोई एक्शन नहीं लिए जाने से शिवसैनिक नाराज हो गए. शिवसैनिकोें को लेकर हरमकर और खराटे आज दोपहर लोनिवि धमके.
अभियंता से चर्चा और कक्ष बंद
अपने आरोपों को लेकर हरमकर आक्रमक रहे. उन्होंने वहां मौजूद अभियंता से चर्चा की. फिर अभियंता को कक्ष में बंद कर दिया. कक्ष पर ताला जड दिया. जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मची आनन फानन में अधीक्षक अभियंता रुपा राउल गिरासे भी वहां पहुंची. हरमकर ने उन्हें भी अपना प्रतिवेदन और गिरासे व्दारा दिए गए आदेश की याद दिलाई. इस बीच पुलिस वहां पहुंची. पुलिस और शिवसैनिकों के बीच खासी नोकझोक हो गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एवं कथित रुप से विशेषकर थानेदार से जिला प्रमुख खराटे भिड गए थे. पुलिस सभी आंदोलनकारियों को डिटेंन कर थाने ले गई.
उल्लेखनीय हैं कि आज ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने जा रही हैं. कल से चुनाव संपन्न होने तक धरने, आंदोलन, प्रदर्शन नहीं किए जा सकेंगे. ऐसे में शिवसैनिकों ने लोक निर्माण विभाग को आज अचानक आडे हाथ लिया. जिससे लोनिवि में सभी सकपका गये थे.