शिवसेना की महिला पदाधिकारियों ने डीसीएम शिंदे से की मुलाकात
पुलिस की मनमानी, शहर में जारी अवैध धंधे और यातायात को लेकर महिलाएं संतप्त

* संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग
अमरावती/दि.25- अमरावती जिला शिवसेना व युवती सेना की महिला आघाडी के पदाधिकारियों ने सोमवार 24 मार्च को राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा शिवसेना पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे से विधानभवन में मुलाकात कर उन्हें अमरावती शहर में जारी अवैध धंधे, अवैध यातायात और पुलिस की मनमानी बाबत ज्ञापन सौंपकर संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग की.
शिवसेना की महिला पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बताया कि, अमरावती शहर में पुलिस की दादागिरि बढ गई है और जिले में यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. मनमाने तरीके से चलान थमाकर गरीब व आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है. आयुक्तालय परिक्षेत्र के सभी 10 थाना क्षेत्र में अवैध धंधे खुलेआम चल रहे है. जिस पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है. शहर के प्रमुख चौराहों से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. निजी ट्रैवल्स व अन्य वाहन चौराहों सहित सभी प्रमुख मार्गों पर खुलेआम खडे रहते है. लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती. आरटीओ कार्यालय की तरफ से भी कोई कदम नहीं उठाये जाते. इन सभी अवैध धंधों पर रोक लगाने के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा गृहविभाग को आदेश देने की मांग शिवसेना युवती सेना की जिला प्रमुख कोमलताई बद्रे, विदर्भ प्रमुख वर्षाताई भोयर, शिवसेना जिला प्रमुख मायाताई देशमुख ने इस अवसर पर की.