सावर्डी गांव के पास उलटी शिवशाही बस, 2 की मौत, 28 घायल
बीच सडक गाय के आडे आने से हुआ हादसा
अमरावती/दि.26– सडक पर अचानक ही गाय के बीच में आ जाने के चलते गाय को बचाने के प्रयास में नागपुर से अकोला की ओर जा रही शिवशाही बस सडक किनारे पलटी खा गई. इस हादसे के चलते बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 28 यात्री घायल हो गये. यह हादसा कल 25 अगस्त की सुबह 9 बजे के आसपास नांदगांव पेठ से आगे सावर्डी गांव के निकट राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-6 पर स्थित पेट्रोप पंप के सामने घटित हुआ. इस हादसे के बाद महामार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा. जिसे सुचारु करने के साथ ही नांदगांव पेठ पुलिस ने तुरंत ही राहत व बचाव कार्य शुरु करते हए बस में फंसे कई यात्रियों की जान बचाई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राज्य परिवहन निगम की शिवाशाही बस क्रमांक-एमएच-09/ईएम-1778 नागपुर से अकोला की ओर जाने हेतु रवाना हुई थी औरे जब यह बस अमरावती की ओर आ रही थी, तो सावर्डी गांव के निकट पेट्रोल पंप के सामने स्थित रोड डिवायडर से अचानक ही एक गाय ने रास्ता पार करने हेतु बस के सामने छलांग लगाई. जिसे बचाने के प्रयास में बस चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और यह शिवशाही बस अनियंत्रित होकर सडक से नीचे उतरते हुए पलटी खा गई. इस समय बस में कुल 35 यात्री सवार थे. जिसमें से दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त पंचफुला रामकृष्ण कांबले (75, राजूरा, चांदूर बाजार) तथा आदित्य लिलाधर इंगले (23, नागपुर) के तौर पर हुई है.
इस इस हादसे में बस में सवार 28 यात्री घायल हुए है. जिनमें रामराव आप्पा सावंत (65, तिवसा), मीरा मानिकराव कडुकर (60, अचलपुर), माणिक मारोतराव कडुकर (65, बेगमपुरा, अचलपुर) सिद्धार्थ रामकृष्ण कांबले (56, राजूरा, चांदूर बाजार), चंद्रकलाबाई श्रावणाजी चवरे (खोलापुरी गेट, अम.), सिंधु भारत लांडगे (46, तिवसा), विणा संतोष बनसोड (48) व अनिकेत संतोष बनसोड (22, शिवनगर, नागपुर), प्रतिभा कांबले, शैला शैलेंद्र मेश्राम (60, परतवाडा), कृष्णा दिनेश पटेल (21, तिवसा), आशा विनोद खडसे (38), आशा श्रीधर मेश्राम (60, नागपुर) व प्रतिभा सांगले सहित बस चालक दिनेश प्रल्हादराव विरघट (45, कौलखेड, अकोला) व वाहक राधेश्याम प्रकाश साबले (31, कानशिवणी, अकोला) का समावेश है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस हादसे के चलते एक युवती बस के नीचे दबी हुई थी. जिसकी जानकारी आईआरबी को देने के बाद क्रेन की व्यवस्था नहीं हो पायी. ऐसे में पूर्व जिप सदस्य विनोद डांगे ने तुरंत ही अपनी जेसीबी मशीन को घटना स्थल पर भिजवाया. जिसके बाद बस को उपर उठाते हुए उक्त युवती की जान बचाई गई.
* सांसद वानखडे ने जाना घायलों का हाल
वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही जिले के सांसद बलवंत वानखडे तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल पहुंचे तथा उन्होंने सभी घायलों का हालचाल जाना. सभी घायलों का समुचित इलाज करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.