अमरावती

अमरावती बसस्थानक से शिवशाही बस सेवा शुुरु

यात्रियों के लिए आरक्षण की भी सुविधा उपलब्ध

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – यात्रियों की सुविधा के लिए एसटी महामंडल द्वारा अमरावती से शिवशाही बस सेवा पुणे व नागपुर के लिए शुरु कर दी गई है. वातानुकुलित शिवशाही बस में सफर के लिए यात्रियों को आरक्षण सुविधा भी उपलब्ध करायी गई है. यात्री ने इस सुविधा का लाभ ले ऐसा आहवान राज्य परिवहन विभाग नियंत्रक श्रीकांत गभने ने किया.
अमरावती से पुणे की ओर जाने वाली बस १६.००,१८.००,१९.३०,२०.३०,२१.००,२१.३०,२२.००,२३.३०,
पुणे से अमरावती की ओर आने वाली बस १३.००,१५.००,१६.००,१७.००,१७.३०,१८.००,१८.३०,१९.००,२०.३० इस प्रकार है.

Back to top button