अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार अमरावती जिले में शिवसंपर्क अभियान की शुरुआत जिला शिवसेना प्रमुख राजेश वानखडे के नेतृत्व में अचलपुर नगरपालिका क्षेत्र से की गई. जिसमें शिवसेना पदाधिकारियों से अभियान अंतर्गत चर्चा की गई. राज्य के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में मुंबई में आयोजितं शिवसेना जिला प्रमुखों की बैठक में राज्यभर में शिवसंपर्क अभियान चलाने के आदेश सभी शिवसेना के जिला प्रमुखों को दिए गए थे. जिसमें सोमवार को अभियान की शुरुआत जिला प्रमुख राजेश वानखडे के नेतृत्व में अचलपुर नगरपालिका क्षेत्र से की गई.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जि.प. व पंचायत समिति सर्कल अंतर्गत कविठा व कुर्हा यहां पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में गांव-गांव में शाखा स्थापित किए जाने, नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, रिक्त शिवसेना विभाग प्रमुखों व शाखा प्रमुखों के पद भरने, शाखाओं के फलक लगाने तथा आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में अधिक से अधिक शिवसेना के उम्मीदवार चुनकर आए इस विषय को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई.
इस अवसर पर शिवसेना उपजिला प्रमुख नरेंद्र पडोले, ओमप्रकाश दीक्षित, शिवसेना अचलपुर तहसील प्रमुख बंडू भाऊ , शिवसेना चांदूर बाजार तहतसील प्रमुख अशीष वाटाणे, अचलपुर पालिका अध्यक्षा सुनीता फिसके, अचलपुर शहर प्रमुख पवन बुंदेले, परतवाडा शहर प्रमुख संजय मेेहेरे , पार्षद गोवर्धन मेहरे, पूर्व पार्षद अभिजीत कालमेघ, नप स्वीकृत सदस्य नरेंद्र फिसके, नप कामगार संगठना अध्यक्ष अमोल तायडे, युवा सेना शहर प्रमुख सागर वाटाणे, शिवसेना उपशहर प्रमुख विलास सोलंके, राहुल गावंडे, शिवसेना वरिष्ठ नेता अनिल तायडे, नरेश तायवाडे, महेंद्र नागे, पूर्व पार्षद माणिक देशपांडे, गजानन आमझरे, राहुल कलसकर, नूतन आखरे, रुपेश बोरवार सहित शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.