अमरावती

मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा शिवसंपर्क अभियान

शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे कर रहे नेतृत्व

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – शिवसेना पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के आदेश पर अमरावती जिले में शिवसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है. मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद बेनोडा सर्कल अंतर्गत आने वाले बेनोडा, टाकरखेडा के अलावा पुसला व सातनुर सर्कल में शिवसेना शिवसंपर्क मुहिम चलायी गई. इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने उपस्थित रहकर शिवसैनिकों में ऊर्जा निर्माण की.
शिवसंपर्क मुहिम में पार्टी को मजबूत करने, गांव-गांव में शिवसेना शाखा के बोर्ड लगाने के अलावा आने वाले दौर में होने वाले स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में शिवसेना के ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को चुनकर लाने हेतु प्रयास करने आदि विषयों पर चर्चा की गई. इस समय उपजिला प्रमुख योगेश घारड, शिवसेना तहसील प्रमुख विजय निकम,भावेश शर्मा,अंकुश मोघे, राजू मानकर, योगेश यावले, मयुर कोठे,तन्मय पडोले,ऋषिकेश कोहले,पंकज चौबितकर, छत्रपति कंटक,तुषार पाटील,पंकज खेरडे,संजय रडके, अनुज बंदे आदि सहभागी हुए.

Back to top button