अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवटेकडी का फाउंटेन बडनेरा से दिखेगा

8 करोड की लागत, पर्यटन विभाग देगा फंड

अमरावती/ दि.9– शिवटेकडी पर शिवसृष्टि के निर्माण कार्य का गत सप्ताह पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के हस्ते भूमिपूजन हुआ. वहां सुंदर, दर्शनीय शिवसृष्टि साकार होगी. इसके साथ ही यह स्थान उंचाई पर होने से वहां म्यूजिकल फाउंटेन लगाय जायेगा. जो बडनेरा से भी दिखाई पडेगा.

* पर्यटन विभाग देगा फंड
शिव सृष्टि के लिए भाजपा नेता तुषार भारतीय ने प्रयत्न किए. छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास विशाल फाउंटेन लगाने के लिए पर्यटन विभाग से निधि प्राप्त होने की जानकारी मनपा ने दी है. सुंदर सृष्टि भी साकार होगी. जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के लडकपन से लेकर उनके जीवन के विविध महत्वपूर्ण प्रसंग शिल्प के माध्यम से साकार होंगे. लेजर शो भी रहेगा. शिवटेकडी का सौंदर्य बढने से पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा.

* फोटो- देविदास पवार
शिवटेकडी शहर में सबसे उंची जगह रहने से छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास म्यूजिकल फाउंटेन स्थापित होंगे. उंचाई पर होने से शहर से 8 किमी दूर उपनगर बडनेरा से भी दिखाई देंगे. सरकार के पास इसके लिए प्रस्ताव भेजा है.
-देवीदास पवार, मनपा आयुक्त व प्रशासक

Related Articles

Back to top button