अमरावती

शिवटेकडी संवर्धन समिती ने किया कुलश्रेशष्ठ का स्वागत

अमरावती/दि.02– निर्भिक व प्रखर वक्ता, पत्रकार डॉ. पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का रविवार को अमरावती आगमन हुआ. जिसके चलते रविवार की शाम उनका शिवटेकडी संवर्धन समिती की ओर से छत्रपती शिवाजी महाराज पुतले के समीप स्वागत किया गया. इस समय दिनेश बुब, मेराज खान पठान, शिवटेकडी स्थित दरगाह के मुजावर महेबूब भाई, चेतन चौधरी, डॉ वसू तथा शिवटेकडी संवर्धन समिती के अन्य सदस्य मौजुद थे.

Back to top button