* नगरसेविका सोनाली करेसिया का आयोजन
अमरावती/ दि.21 – विलास नगर में हिंदवी स्वराज्य संस्थापक छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर विलासनगर प्रभाग में नगरसेविका सोनाली करेसिया के व्दारा उपलब्ध करवायी गई निधि से विविध विकास कामों का भूमिपूजन, उद्घाटन व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें विलासनगर स्थित वेअरहाउस के सामने चौक को छत्रपती शिवाजी महाराज व पडोस की बस्ती को वीर महाराणा प्रताप नगर घोषित कर फलक लगया गया एवं चौक पर हायमास्ट लाईट व विलास नगर की सभी प्रमुख गलियों में आकर्षक दिशादर्शक फलक का लोकार्पण व भूमिपूजन पूर्व पालकमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे व महापौर चेतन गावंडे, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, उपमहापौर कुसूम साहु, सभागृह नेता तुषार भारतीय, भाजपा नेता जयंत डेहनकर, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रा. रविंद्र खांडेकर, नगरसेवक संजय नरवणे, संजय वानरे, पूर्व स्थायी समिति सभापति पार्षद विवेक कलोती, पार्षद प्रणीत सोनी, राजेश साहु, चंद्रकांत बोमरे, नगरसेविका माधुरी ठाकरे, नीता राउत, भाजपा महामंत्री गजानन देशमुख, दीपक खताडे, मंगेश खोडे, सतीश करेसिया, कौशिक अग्रवाल, सुहास ठाकरे, प्रमोद राउत की उपस्थिति में किया गया.
सर्वप्रथम छत्रपती शिवाजी महाराज का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया गया तथा लड्डू वितरीत कर शिवजयंती की शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर रामदास मंगले, रामभाउ देवे, बदरीनाथ चौबे, दामोदर तीरभाने, रघुनाथ बलेसरे, चंद्रकांत गायकवाड, राजू नगरिया, गंगाधर खाडे, रामू जयस्वाल, संजू पटेल, विनोद तुपट, नंदू पवार, विजय शर्मा, रमेश ईरपची, सतीश सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संतोष चौधरी, चंद्रपाल खुरकटे, कैलाश व्यास, राजकिशोर दायमा, सुनील गौड, राजू शर्मा, सुमीत कलाने, प्रकाश तिवारी, देवेंद्र वाहरे, सुरेश यादव, मुन्ना शर्मा, सतीश बहुराशी, निलेश घुडे, नरेश पवार, विशाल तिवारी, संतोष ससाने, सुनील दायमा, अटलबिहारी मिश्रा, गणेश राठी, राजेश बमनेले, धनराज सरागे ने अथक प्रयास किए. सभी उपस्थित मान्यवरों व नागरिकों का नगरसेविका सोनाली सतीश करेसिया ने आभार व्यक्त किया.