अमरावती

स्वच्छता अभियान चलाकर शिवजयंती मनाई

अमरावती/ दि. 22-छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती निमित्त टीम माझी अमरावती के युवको ने शिवटेकडी परिसर में स्वच्छता व जनजागरूकता अभियान चलाकर शिवजयंती उत्साह से मनाई और शिवाजी महाराज को मानवदंना दी. इसके लिए सुबह 7 बजे शहर के युवको ने शिवटेकडी परिसर स्वच्छ किया.
इस अवसर पर युवाओं ने जिजाउ व शिवाजी महाराज के विचारों को ऑनलाईन वीडियों द्बारा प्रेरित किया. टीम माझी शिवप्रेमियों में वेदांत डवरे, सार्थक मुंडवाईक, भावेश होटे, खुशी केडिया, मोक्षदा वाघमारे, गीतेश्वरी उल्हे, रानी मोहन, गौरव जजोदिया, अनिकेत धोटे, आदित्य पाडिया आदि उपस्थित थे.

Back to top button