अमरावती/दि.7 – शहर के ख्यातनाम नेत्र शल्यचिकित्सक डॉ. संगीता व डॉ. सुनील विजय अग्रवाल के सुपुत्र श्लोक अग्रवाल ने आज घोषित जेईई मेन्स-2023 की परीक्षा के नतीजों में शानदार 99.41 पर्सेंटाइल हासिल किए है. जिसके चलते श्लोक अग्रवाल को अब जेईई एडवॉन्स की परीक्षा देने हेतु पात्रता प्राप्त हो गई है. जेईई एडवॉन्स की परीक्षा भी उत्तीर्ण करने हेतु पूरी जीजान के साथ जुटे श्लोक अग्रवाल की इच्छा किसी नामांकित आईआईटी संस्थान में दाखिला लेकर कम्प्यूटर सायंस से इंजिनिअरिंग की पदवी प्राप्त करने की है.
बचपन से ही पढाई-लिखाई में तेज रहने वाले श्लोक अग्रवाल ने टोमॉय स्कूल से कक्षा 10 वीं तथा महर्षि पब्लिक स्कूल व ज्यूनियर कॉलेज से कक्षा 12 वीं की परीक्षा शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी. वहीं अब श्लोक अग्रवाल ने अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु जेईई मेन्स की परीक्षा देते हुए इस परीक्षा में भी शानदार अंक हासिल किए है. अपनी इस सफलता का श्रेय श्लोक अग्रवाल ने अपने माता-पिता डॉ. संगीता व डॉ. सुनील अग्रवाल तथा पेस अकादमी के संचालकों तथा फिजिक्स के शिक्षक प्रा. राउरकर सहित अपने गुरुजनों को दिया है. साथ ही इस सफलता के लिए श्लोक अग्रवाल का शहर में सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.