अमरावती

धारणी में थानेदार अशोक जाधव ने संभाला पदभार

तहसील के पत्रकारों ने किया स्वागत

धारणी/दि.8-धारणी पुलिस थाना के थानेदार के रुप में अशोक जाधव ने पदभार संभाला है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने नगरपंचायत के सीओ से फोन पर बातचीत की. तथा तहसील की ट्राफीक समस्या, अतिक्रमण, पार्किंग, अवैध धंधे आदि मुद्दों पर चर्चा की. पदभार संभालने पर थानेदार अशोक जाधव से तहसील के पत्रकारों ने मुलाकात की तथा उनका स्वागत किया. और मेलघाट-धारणी थाने का पदभार संभाल ने की शुभकामनाएं दी. इस समय सूरज मालवीय, रवि नवलाखे, धारणी पत्रकार संघ के श्यामकांत पांडे, पंकज लायदे, प्रतीक मालवीय, राजेश मालवीय, दीपक मालवीय, संदीप राऊत, मलिक शेख उपस्थित थे. पत्रकारों के साथ हुई चर्चा के पश्चात थानेदार जाधव ने अच्छे कार्य और मेलघाट समस्या दूर करेंगे, ऐसा कहा.
धारणी में ट्राफीक जाम की समस्या रहती है. लोग मनमाने तरीके से वाहन खडे करते है. जिसकी वजह आवाजाही में दिक्कत निर्माण होती है. इसी तरह कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह समस्या हल करने की बात कही है. धारणी में इसके पूर्व सुरेंद्र बेलखडे थानेदार के रूप में कार्यरत थे, अब उनका तबादला अचलपुर में हुआ है. तथा थानेदार अशोक जाधव चांदूर बाजार के थानेदार के रूप में कार्यरत थे. जहां उन्होंने वर्षों से लंबित अतिक्रमण के मुद्दे को हल किया. तथा अवैध धंधों पर अंकुश लगाया. उनकी पहली पोस्टींग हिंगोली के संत नामदेव की जन्मस्थली नरसिंग नामदेव में हुई थी. जहां वे लंबे समय तक कार्यरत थे. हाल ही में धारणी के थानेदार के रूप में उन्होंने पदभार संभालने पर उनका तहसीलवासियों ने स्वागत किया गया.

Related Articles

Back to top button