अमरावती

थानेदार चोरमले को निलंबित किया जाए

भारतीय जनता युवा मोर्चा की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – विगत कुछ ही दिनों पहले पंचवटी चौक पर एमपीएससी की परीक्षा रद्द होने पर संतप्त विद्यार्थियों द्बारा आंदोलन किया जा रहा था. आंदोलन कर रहे इन विद्यार्थियों पर गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले ने अमानवीय लाठी चार्ज किया था. जिसमें कोरोना संकट काल में पुलिस द्बारा 27 छात्र-छात्राओं को जबरदस्ती पुलिस वैन में ठूंस दिया गया था.
इस मामले को लेकर पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने इन विद्यार्थियों ने अपराधिक मामला दर्ज न करे व उन्हें गिरफ्तार न करे ऐसा अनुरोध थानेदार चोरमले से किया था. किंतु थानेदार चोरमले ने डॉ. अनिल बोंडे के साथ अभद्र व्यवहार कर उनके साथ धक्कामुक्की की. जिसमें इस मामले की सविस्तार जांच की जाए और थानेदार चोरमले को निलंबित किया जाए ऐसी मांग जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्बारा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की गई.
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों पर थानेदार चोरमले ने अमानवीय लाठी चार्ज किया था और पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था. साथ ही बदले की भावना से प्रेरित होकर डॉ. अनिल बोंडे भाजपा जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी, प्रवीण तायडे, बादल कुलकर्णी, प्रणीत सोनी पर अपराध दर्ज किया जिसका भी निषेध भाजयुमो द्बारा किया गया. इस समय भारतीय जनता युवा मोर्चा के मनीष ढोले, अंकुश सावरकर, अर्जुनसिंह चव्हाण, अक्षय वानखडे, ऋषांक रेवाले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button