अमरावतीमहाराष्ट्र

थानेदार सूरज बोंडे का 20 महीने का कार्यकाल रहा सफल

प्रभारी गृह उपाधीक्षक के रूप में तबादला

* शहर के नए थानेदार संतोष ताले
* थाने में दी भावभीनी विदाई
चांदूर बाजार/दि.5-चांदूरबाजार पुलिस स्टेशन को हमेशा ही बिना किसी मुख्य कारण के संवेदनशील माना जाता रहा है. लेकिन विगत 20 महीनो से सफल कार्यकाल गुजारने के बाद थानेदार सूरज बोंडे ने कहा कि, चांदूर बाजार शहर के नागरिकों का स्वभाव उचित कार्यों के लिए हमेशा सकारात्मक रहा. सभी समुदाय के नागरिकों, पत्रकारों, राजनीतिक व सामाजिक संबंधितों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला. उनके कार्यकाल में दो बार गणेश, दुर्गा उत्सव, ईद जैसे मुख्य त्योहारों के साथ साथ लोकसभा व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक रूप से पूरे हुए. फिलहाल उनका तबादला प्रभारी रूप से बतौर गृह उप अधीक्षक किया गया. चांदूर बाजार के नए थानेदार के रूप में संतोष ताले की नियुक्ति की गई. सूरज बोंडे को स्थानीय पुलिस टीम ने समारोह आयोजित कर विदाई दी.

जिला मराठी पत्रकार संघ ने किया सम्मान
शहर मे शांति एवं कानूनी व्यवस्था बनाए रखने और उत्कृष्ट कार्य करने के चलते जिला मराठी पत्रकार की ओर से सूरज बोंडे का शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया. इस समय जिला मराठी पत्रकार संघ चांदूर बाजार कार्यकारिण के राजा भाऊ देशमुख, माजिद इकबाल, करण खंडारे सहित अन्य उपस्थित थे.

Back to top button