शहर में थानेदार होंगे इधर से उधर
नई महिला निरीक्षक देशमुख और गुल्हाने को भी मिल सकती है नियुक्ति
* विशेष शाखाओं में भी परिवर्तन के आसार
अमरावती/दि.19- राज्य स्तर पर गृह विभाग ने 449 वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश दिए है. जिससे अमरावती आयुक्तालय क्षेत्र में भी थानेदारों और निरीक्षकों की बदली के आसार बताए जा रहे. हालांकि सीपी रेड्डी ने पिछले दिनों कुछ निरीक्षकों की बदली की थी. फिर भी आयुक्तालय अंतर्गत 10 थाना क्षेत्रों में और विशेष शाखा के निरीक्षक बदले जाने की संभावना महकमे में व्यक्त की जा रही है.
* यह हैं फिलहाल थानाध्यक्ष
नागपुरी गेट – पुंडलिक मेश्राम, खोलापुरी गेट – गजानन टामटे, राजापेठ – मनीष ठाकरे, बडनेरा – नितिन मगर, सिटी कोतवाली – प्रवीण वांगे, गाडगेनगर – आसाराम चोरमले, नांदगांपेठ – प्रवीण काले, फ्रेजरपुरा – गोरखनाथ जाधव, वलगांव – अतकरे.
* विभिन्न शाखा के निरीक्षक
अपराध शाखा – अर्जुन ठोसरे, आर्थिक अपराध शाखा – शिवाजी बचाटे, सायबर सेल – सीमा दातालकर, महिला सेल – ज्योति विलेकर, विशेष शाखा – अनिल कुललकर, पुलिस कल्याण – गजानन गुल्हाने, मुख्यालय – संतोष नामलेकर, बीडीडीएस – सूरज बोंडे.
* महिला निरीक्षकों को जिम्मेदारी
पुलिस सूूत्रों ने बताया कि, नागपुर प्रशिक्षण केंद्र से महिला निरीक्षक सुनंदा देशमुख और अकोला से सोनाली गुल्हाने की अमरावती पोस्टिंग हुई है. उन्हें शीघ्र जिम्मेदारी दि जाएगी. अर्जुन ठोसरे को ग्रामीण में भेजा गया है. वहीं अनिल कुललकर को 1 साल के लिए स्टे दिया गया है. अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे की बदली के बाद यह जगह रिक्त हुई है. इस पर होनेवाली नियुक्ति पर सभी की नजर है. सीपी रेड्डी इन तबादलों के आदेश जारी करने की संभावना है.