शोएब अंजुम प्रगति पैनल के 21 वे प्रत्याशी घोषित
अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन का गठबंधन
अमरावती/ दि.9- प्रगति पैनल के गोकुलदास राउत ने हाल ही में अमरावती जिप शिक्षक सहकारी बैंक का संचालक मंडल के चुनाव हेतु 20 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. उसके पश्चात अब प्रगति पैनल ने अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन के साथ गठबंधन करते हुए 21 वे प्रत्याशी के तौर पर पंस अचलपुर के शोएब अंजुम के नाम की घोषणा की. प्रगति पैनल के निमंत्रक गोकुलदास राउत, समन्वयक सुरेन्द्र मेटे द्बारा जिप शिक्षक सहकारी बैंक के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के प्रचार का श्रीगणेश किया गया है. प्रगति पैनल ने इसके पूर्व गोकुलदास राउत,सुरेन्द्र मेटे, संभाजी रेवाले,राजेन्द्र गावंडे,अजयानंद पवार, तुलसीदास धांडे, छगन चौधरी, रामदास कडू, कैलाश कडू, प्रफुल्ल शेंडे, मोहम्मद नाजिम अ. गफ्फार, नितीन अविनाशे, योगीराज मोहोड, उमेश उर्फ उत्तम चुनकीकर, राजेश सावस्कर, राजेश गाडे, सुनील बोकाडे, संगीता श्यामकांत तडस, सरिता काठोले इन 20 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. इसके बाद गोकुलदास राउत ने सभी समाज को नेतृत्व मिलना चाहिए. ऐसी भावना के साथ अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन के शोएब अंजुम को उम्मीदवारी जाहीर की.है. इस संदर्भ में हाल ही में संगठन के जिलाध्यक्ष अ. राजिक हुसैन, जिला सचिव मो. गयास, कार्याध्यक्ष अमीन अहमद खान, मीर मेहंदी अली, वसीम अहमद सरताज, अमीन अहमद खान, सै. सल्लाउद्दीन, मो. नाजिम , नईम हुसैन, अहफाज उल्ला खान, साजिद इकबाल, अजर खान ने संयुक्त बैठक बुलाकर शोएब अंजुम की उम्मीदवारी पर एक राय दर्शायी है. उसके अनुसार अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन का प्रगति पैनल के साथ गठबंधन रहेगा, ऐसा जिलाध्यक्ष अ. राजिक हुसैन ने जाहिर किया है. खास बात यह कि जिले में उर्दू शिक्षको के सबसे बडे 3 संगठन भी प्रगति पैनल के साथ है, ऐसा प्रसिध्द प्रमुख राजेश सावरकर ने कहा है.