अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चाकूबाजी में घायल शोएब परवेज ने तोडा दम

16 दिन पहले हुई थी हमले की वारदात

* 19 दिसंबर को तडके 3 बजे पठान चौक पर हुआ था हमला
* चाकू से मारे गये थे 12-13 घाव, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
* 3 आरोपी है नागपुरी गेट पुलिस की हिरासत में, 3 अन्य की तलाश जारी
अमरावती/दि.6 – विगत 29 दिसंबर को तडके 3 बजे स्थानीय पठान चौक पर हुए झगडे में चाकू के 12-13 घाव लगने के चलते बुरी तरह से घायल हुए शोएब परवेज अब्दूल रशीद (35) की 16 दिन चले इलाज के बाद निजी अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में शोएब द्वारा दिये गये मृत्युपूर्व बयान के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं अब शोएब परवेज की मौत हो जाने के चलते नागपुरी गेट पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा 302 को भी जोड दिया है. उधर नागपुरी गेट परिसर के जमील कालोनी व पठान चौक में शोएब परवेज की मौत हो जाने की खबर पहुंचते ही कुछ हद तक तनावपूर्ण स्थिति बनती दिखाई दी. जिसके मद्देनजर पुलिस ने पहले ही ऐहतियाती कदम उठा रखे है.
बता दें कि, चाकूबाजी की घटना में बुरी तरह से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गये शोएब परवेज ने नागपुरी गेट पुलिस को बयान देते हुए बताया था कि, वह 19 व 20 दिसंबर की दरम्यानी रात 1 से 3 बजे के आसपास अपनी के्रटा कार में सवार होकर कमेला ग्राउंड परिसर में रहने वाले अपने चाचा के यहां जा रहा था और उसे पठान चौक स्थित झंडे के पास इमरान जवाई, खालिद पहलवान व रफीक पहलवान ने रोकने का इशारा किया था. जिनके साथ फईम, मोहसीन व गुड्डू नामक तीन अन्य लोग भी थे. जैसे ही वह अपनी कार रोककर नीचे उतरा, तो उन लोगों ने अपने पास से चाकू निकालकर उस पर चाकू से सपासप वार करने शुरु किये. जिसके चलते उसके सिर, बाये कंधे, पैर व कमर के नीचले हिस्से पर चाकू के कई घाव लगे और वह घायल होकर नीचे जमीन पर गिर पडा. इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गये थे और उसने खुद अपने घर पर फोन करते हुए अपने उपर हुए हमले की जानकारी दी थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. साथ ही नागपुरी गेट पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी. शोएब परवेज द्वारा दिये गये इस बयान के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने भादंवि की धारा 307, 341 व 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए इमरान जवाई, खालिक पहलवान व रफीक पहलवान नामक तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था. जो फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत जेल में है. वहीं तीन अन्य आरोपियों की इस समय तलाश जारी है. इधर इलाज के दौरान शोएब परवेज की 16 दिन बाद मौत हो जाने के चलते पुलिस ने अब इस मामले में भादंवि की धारा 302 को जोडते हुए हत्या का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button