अमरावती/दि. 1– सरकारी बिजली कंपनी महावितरण आज 1 अप्रैल से बिजली दर वृद्धि करने जा रही है. जिससे आपका बिजली बिल 7.5 प्रतिशत बढने की संभावना है. एक प्रमुख समाचार पत्र ने इस बारे में खबर दी है. जिसमें कहा गया कि, इस वित्त वर्ष में बिजली कंपनी 10 प्रतिशत तक मूल्य वृद्धि कर सकती है. पिछले वर्ष राज्य बिजली नियामक आयोग ने इस मूल्य वृद्धि को मान्यता दे दी थी.
खबर में बताया गया कि, 0 से 100 यूनिट तक कोई बढोतरी नहीं होगी. 101 से 300 यूनिट तक रेट 11.46 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगा. 501 से 1000 यूनिट तक ग्राहक को वर्तमान 16.75 रुपए से बढकर 17.81 रुपए रेट हो जाएंगे. निश्चित ही पहले ही महंगाई से जूझ रहे लोगों को बिजली कंपनी मूल्य वृद्धि का शॉक देने जा रही है. यह मूल्य वृद्धि सभी घरेलू, किसान, व्यापारी, उद्यमी के लिए लागू रहेगी.