कांग्रेस को धक्का, साबनपुरा के कई पदाधिकारी अब राकांपा में

अमरावती / दि. 20– शहर जिला कांग्रेस को साबनपुरा में बडा धक्का लगा है. उसके प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार में शामिल हो गये हैं. राकांपा के शहर जिला संगठन सचिव कर्नल सिंह राहल के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी अब राकांपा में आ गये. उनमें बिलाल खान, मामू भूरे खां, भाई मो. नवाज, शेर खान, नुरू हुसैन, आसीफ गौरी, हबीब हुसैन, जफर बिलाल खान, आलम जेब पठान, मो. राजीक अधिकारी, सैयद वकील, नसीम हुसैन, इर्शाद हुसैन, एके बैटरी अरशद खान, मो. शारिक, अर्सलान खान, मो. जुबेर, अजीम खान, मोईज माथे, इरशाद पवार, इमरान बागवान, अजहर गौरी, मो. साकीब, अतीक तोसीफ खान, किराना मोहम्मद, अकीम खा अफसर भाई, फ्रेम वेल्डिंग शाकीर छोटा मोना मालण भाई आदि राकांपा में आ गये. जिससे क्षेत्र में राकांपा आगामी मनपा चुनाव से ठीक पहले मजबूत हो जाने के दावे किए जा रहे हैं.