* नो पार्किंग की कार्रवाई दूसरे क्रमांक पर
अमरावती/ दि.18– शहर के अधिकांश रास्ते सीमेंट के बन गए है. जिसके कारण लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाने वालों की संख्या काफी बढ गई है. इसके कारण सडक दुर्घटना भी अधिक होने लगी है. ऐसे में तेज वाहन चलाने का शौक रखने वालों को भारी महंगा पड रहा है, ऐसे वाहन चालकों से जमकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है. शहर यातायात पुलिस ने पिछले 10 माह में सबसे ज्यादा जुर्माना तेज गति से वाहन चलाने वालों से ही वसूल किया हेै. फिर भी तेजी से वाहन चलाए जा रहे है. उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि, तेज वाहन चलाकर जुर्माना भरने का अमरावतीवासियों को बडा शौक है.
पिछले 10 माह में शहर आयुक्तालय के दोनों यातायात पुलिस विभाग व्दारा करीब 96 हजार 265 वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना ठोकने की कार्रवाई की गई. जनवरी से अक्तूबर माह के दौरान पुलिस ने 1 करोड 51 लाख 38 हजार 250 रुपयों का जुर्माना पूर्व व पश्चिम यह दोनों यातायात पुलिस विभाग व्दारा वसूला गया है.
1 जनवरी से 31 अक्तूबर तक कार्रवाई
कार्रवाई का प्रकार कार्रवाई
तेज गति से वाहन चलाने 8728
धोखादायक वाहन चलाने 020
शराब पिकर वाहन चलाने 103
विपरित दिशा में चलाना 056
बगैर हेल्मेट वाहन चलाना 015
सिग्नल तोडना 2959
बगैर सिटबेल्ट चलाना 2110
वाहन पर मोबाइल बात करना2522