अमरावतीमहाराष्ट्र

राहुल गांधी के पोस्टर पर चले जूते-चप्पल

भाजपा का इर्विन चौक पर बडा प्रदर्शन

* पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी से गुस्साएं, मुर्दाबाद के लगे नारे
अमरावती/दि.10– इर्विन अथवा कह लीजिए बाबासाहब आंबेडकर चौक आज पूर्वान्ह भाजपाईयों व्दारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया था. राहुल गांधी व्दारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के कारण भाजपाईयों ने आज प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किए. अमरावती में जयंत डेहनकर के नेतृत्व में आंदोलन करते हुए गांधी के फोटो पर जूते और चप्पल बरसाएं गए. उसी प्रकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

आंदोलन में कुणाल टिकले, रिंकु घेबड, अमित खोब्रागडे, राजेश पोहणकर, सचिन भेंडे, नीलेश देशमुख, शेखर मालोदे, संजय कटारिया, प्रफुल्ल बोके, हेमंत श्रीवास्तव, विशाल डहाके, अजय सारसकर, नरेश चव्हाण, राजेश पोहनकर, गजानन देशमुख, लता देशमुख, भारती गुहे, अलका सरदार, ललिता सूर्यवंशी, कुंदनकुमार सूर्यवंशी, भारती बनकर, संगीता तोंडे, पद्मा खेडकर, सागर बनकर, जयंतराव डेहनकर, मिलिंद बांबल, धनराज चक्रे, अभिजीत वानखडे, श्रीकांत धानोरकर, राजेश भोजने, प्रतीक पिंपले, सूरज मानकर, छोटू पाटील, संजय आरे, श्याम साबले, संजय आठवले, पंकज गुप्ता, अमोल आगरकर, जोगेंद्र दहातोंडे, प्रकाश सरदार, हरीश साउरकर आदि अनेक स्त्री-पुरुष कार्यकर्ता और पदधिकारी शामिल हुए थे. ऐसे ही प्रदर्शन के समाचार अकोला, वाशिम, यवतमाल से भी मिल रहे हैं. भाजपाईयों ने पीएम के विरुद्ध टिप्पणी करने के कारण राहुल गांधी की जमकर लानत-मलानत की है.

Related Articles

Back to top button