अमरावती

बडनेरा में टंकी पर चढकर शोले स्टाइल आंदोलन

पीने के पानी के लिए लोग आक्रमक

  • आंदोलन के चलते प्रशासन का सिरदर्द बढाया

  • आश्वासन के बाद आखिर आंदोलन वापिस

अमरावती/दि.1 – जिले के बडनेरा शहर की नई बस्ती क्षेत्र की नागरी बस्ती में जलापूर्ति सूचारु न होने से सामाजिक कार्यकर्ता सिध्दार्थ बनसोड ने आंदोलन किया है. बनसोड ने पानी की टंकी पर चढकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन कर प्रशासन का ध्यान खिचने का प्रयास किया. बडनेरा शहर में जिस क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है, उसमें भी प्राधिकरण में नियमितता नहीं दिखाई देती. नागरी बस्ती को पानी छोडने का एक निर्धारित समय न रहने से लोगों को विशेषकर महिलाओं को इसकी त्रासदी सहन करती पडती है. इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता सिध्दार्थ बनसोड ने बार बार महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण उपविभाग नं.3 बडनेरा स्थित अभियंता को सूचित किया. निवेदन भी दिये, बावजूद इसके बडनेरा शहर की पानी की समस्या हल न होने से आखिर सामाजिक कार्यकर्ता सिध्दार्थ बनसोड ने पानी की टंकी पर चढकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन किया. सूचारु जलापूर्ति न रहने की शिकायते महिलाओं व्दारा करते हुए बडनेरा की जलापूर्ति सूचारु करने की मांग इस समय की गई.
गर्मी के दिनों में पानी के लिए दरदर भटकना पड रहा है. इस कारण महिलाओं को त्रासदी सहन करनी पडती है. जलापूर्ति सूचारु होनी चाहिए, इसके लिए इससे पहले भी निवेदन दिये गए थे. किंतु प्रशासन की ओर से कोई भी दखल न लिये जाने से कल शोले स्टाइल आंदोलन किया गया. इस आंदोलन के चलते प्रशासन में कुछ समय के लिए भागादौडी मच गई. प्रशासन के आश्वासन के बाद आखिर आंदोलन वापस लिया गया.

Related Articles

Back to top button