अमरावती

दुकान वितरण की ई नीलामी रोकी जाए

धारणीवासियों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – धारणीनगर पंचायत में आधे अधूरे बनाए गये दुकानों की ई नीलामी की जारही है. इस ई-नीलामी को रोककर नियमों के तर्ज पर दुकानों का वितरण करने की मांग धारणीवासियों ने जिलाधिकारी को निवेदन देकर की है. निवेदन में बताया गया कि नप पंचायत प्रशासन की ओर से आधे अधूरे दुकानों को नियमों और शर्तो का उल्लंघन कर काफी कम रकम में वितरित करने वितरित किया है. इसके अलावा कुछ दुकान तो एक ही परिवार के व्यक्ति को दे दिए है. जबकि उक्त परिवार के पास पहले से ही दुकान है. शहर के लोगों को जानकारी न देते हुए प्रभारी मुख्याधिकारी ने गिने चुने लोगों के साथ समझौता कर सरकारी संपत्ति काफी कम रकम में नजदीकी लोगों को दी है. इसलिए इस मामले में भष्ट्राचार हुआ है. लिहाजा ई-नीलामी को रद्द कर नियमों के तहत दुकानों का वितरण करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय सुधाकर पकडे, राजेन्द्र सरागे, अनिता वाघपांजरे, शेख आशिफ शेख रहमान आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button