नीचे दुकान, ऊ पर मकान फायर ऑडिट कहीं नहीं ?

* जवाहर गेट, सक्कर साथ, सराफ, अंबागेट में अग्नि सुरक्षा का प्रश्न कायम
अमरावती/ दि. 20 – हैदराबाद और सोलापुर में रविवार को हुई आगजनी की भयंकर घटनाओं में 25 लोग मारे गये. ऐसे में आग से सुरक्षा का मुद्दा उपस्थित हुआ है. अमरावती महानगर में भी नीचे दुकान ऊ पर मकान जैसे अनेक स्थानों पर भवन बने हैं. लोग वर्षो से रह रहे हैं. किंतु महापालिका प्रशासन फायर ऑडिट के विषय में क्या कदम उठा रहा है, यह सवाल उपस्थित हो रहा है. कुछ माह पहले जवाहर रोड के वल्लभ भवन प्रतिष्ठान में सई सांझ आग लगी थी. जानमाल का नुकसान बचाया गया था.
* क्या कहते हैं अधिकारी
दमकल विभाग के उप अभियंता लक्ष्मण पावडे ने बताया कि मनपा प्रशासन ने वल्लभ भुवन की घटना के बाद 1400 नोटिस जारी किए थे. जिसमें से 650 प्रतिष्ठानों ने फायर ऑडिट करवाया है. पावडे े कहा कि कई लोगों को पानी की टंकी रखने कहा गया. किंतु लोग यह बात टाल देेते हैं. लोगों की खर्च करने की मानसिकता नहीं है. लोग बहाने खोजते हैं.
* जारी होगी नोटिस
मनपा के अधिकारियों ने कहा कि पुराना शहर क्षेत्र के जवाहर गेट, सक्करसाथ, सराफा बाजार, अंबागेट, साबनपुरा, खरकाडीपुरा, बुधवारा आदि भागों में नीचे दुकान, ऊ पर मकान ऐसी इमारतें हैं. उन्हें फायर ऑडिट के लिए नोटिस जारी करने की बात अधिकारी ने कही.
* आग लगी तो कैसे होगा बचाव ?
शहर के भीडभाड वाले क्षेत्र में अचानक आग लगी तो दमकल विभाग के पास दो फायर बुलेट है. उन पर दमकल सिलेंडर लगाए गये हैं. आग बुझाने के लिए फाग का उपयोग होता हैं. दमकल पर 100 मीटर लंबे नोजल लगाए गये हैं. मुख्यमार्ग पर वाहन खडा कर आग पर नियंत्रण का प्रयास होने की यंत्रणा का दावा मनपा प्रशासन ने किया.

Back to top button