24 हजार का माल बरामद
अमरावती/ दि.17 – दुकान खोलकर चोरी करने वाले कुख्यात आरोपी इब्राहीम उर्फ इब्बू को अचलपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से चोरी किया गया 24 हजार रुपए कीमत के 34 किलो तांबे के तार पुलिस ने बरामद किये है.
इब्राहीम उर्फ इब्बू शेख मोहम्मद (40, पणज, तहसील अकोट, जिला अकोला) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात चोर का नाम है. शिकायतकर्ता इरशाद खान अकरम खान (23, अशरफपुरा, अचलपुर) ने पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार अचलपुर के बुध्देखां चौक में मोटरवाईंडिंग मरम्मत की दुकान है. दुकान में मरम्मत की गई मोटर से निकला 24 हजार रुपए कीमत का करीब 34 किलो तांबे का तार दुकान में एक बोरे के अंदर सुरक्षित रखा था. 15 मार्च को वह अपना नियमित काम निपटाकर दुकान बंद करने के बाद घर निकल गया. रात के समय किसी चोर ने दुकान के शटर का तालाकुंडी तोडकर दुकान में रखा वह तांबे का तार चुरा लिया. इस शिकायत पर अचलपुर पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 461, 380 के तहत अपराध दर्ज किया. तहकीकात के दौरान पुलिस के दल को मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इब्राहीम उफ्र इब्बू शेख मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगीरे के मार्गदर्शन में थानेदार अवतारसिंग चव्हाण, काँस्टेबल पुरुषोत्तम बावणे, श्रीकांत वाघ, नितीन कलमटे के दल ने की.