अमरावती/दि.8 – विगत 6 व 7 अगस्त की दरम्यानी रात राजापेठ परिसर में पंजाबी ढाबे के पास स्थित इंजिनियरिंग आईस्क्रिम पार्लर नामक दुकान का शटर तोडकर अज्ञात आरोपी ने दुकान के गल्ले में रखे 50 हजार रुपए चुरा लिए थे. इस मामले को लेकर प्रतिष्ठान के संचालक ऋषभ श्रीधरराव काकडे (26, व्यास लेआउट, भातकुली) से शिकायत मिलने के बाद घटना की जांच करते हुए राजापेठ पुलिस ने भातकुली तहसील अंतर्गत गोपगव्हान गांव से रुपेश धर्मेंद्र इंगले (22, उतखेड, तह. मोर्शी) को अपनी हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान रुपेश इंगले ने चोरी की उक्त वारदात को लेकर कबूली दी. जिसके पश्चात रुपेश इंगले के पास से चुराई गई रकम में से 3 हजार रुपए नगद तथा चोरी की वारदात में प्रयुक्त स्प्लेंडर क्रमांक एमएच-27/डीके-7498 को बरामद किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल के मार्गदर्शन में राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर, पीएसआई गजानन काठेवाडे व पुलिस कर्मी सागर सरदार, छोटेलाल यादव, नीलेश गुल्हाणे, दिनेश भुसे, नरेश मोहरील व शेख वकील द्बारा की गई.