अमरावती

दुकान जलकर खाक, लाखो का नुकसान

मसाला दुकान में शार्टसर्कीट से लगी आग

चांदूरबाजार-दि.29  स्थानीय सब्जी मंडी स्थित मसाले की दुकान में देर रात की वक्त शार्टसर्कीट हो जाने के कारण भीषण आग लगी. इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया. परंतु ओमप्रकाश टंडन की दुकान का माल तब तक जलकर खाक हो चुका था. जिसके कारण लाखों रुपया का नुकसान हुआ है.
चांदूरबाजार शहर के मिर्ची ओटा सब्जी मंडी मे स्तिथ घरगुती मसाले को दुकान जलकर खाक हो गई. इस घटना मे लाखो का नुकसान हुआ है. आग लगने का पहला अनुमान शॉर्ट सर्किट होने का लगाया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निवासी ओम प्रकाश टंडन की मार्किट मे मसाले की दुकान है. रोज तो तरह वह अपनी दुकान बंद कर घर गए, लेकिन रात 3 बजे किसी युवक ने उनके घर पहुंच कर उन्हें जानकारी दी कि, उनकी दुकान में आग लग चुकी है. जिसके बाद ओम प्रकाश टंडन सहित अन्य मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन विभाग को जानकारी दी, कडी मशक्कत करने के बाद भडकती आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया. इस घटना में दो मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर बनाने की मशीन, मसाले सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई. ओम प्रकाश टंडन ने बताया की करीब 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. स्वभाग्य से बडी अनहोनी टल गई और आसपास की सभी दुकानें सुरक्षित रही.

Related Articles

Back to top button